कोरोना वायरसः नोएडा में लगी धारा 144, तिहाड़ में कैदियों के परिजनों से मिलने पर रोक
पुलिस आयुक्तालय, नोएडा ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति के मद्देनजर, यह घोषणा की जाती है कि 5 अप्रैल तक गौतम बुद्ध नगर जिले में किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल और व्यापारिक समारोहों की अनुमति नहीं दी जाएगी।